हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विगत 24-अक्टूबर दिन मंगलवार को शैमरॉक रिवेरडेल स्कूल में क्रिसमस का तैयार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर सभी बच्चे सांता क्लॉज़ की वेषभूषा में सुसज्जित होकर स्कूल पहुंचे व एक दूसरे को उपहार देकर सांता क्लॉज़ की ही तरह खुशियां फैलाई।
स्कूल में विशाल क्रिसमस ट्री सजाया गया व अध्यापिकाओं ने कई तरह की झांकियां भी लगाई।बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। अंत में बच्चों के साथ सांता क्लाँज़ ने फोटो खिचवाकर उन की ख़ुशी में चार चांद लगा दिए।
