हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विगत 28-दिसंबर दिन मंगलवार को शैमरॉक रिवेरडेल स्कूल में ग्रैंडपैरंट्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर सभी बच्चे अपने दादा-दादी और नाना-नानी के साथ आकर्षित वेषभूषा में सुसज्जित होकर स्कूल पहुंचे व उनका स्वागत तिलक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बच्चो द्वारा विभिन्न प्रस्तुतिया दर्शाई गई, जिसने सभी का मन मोह लिया। अंत में बच्चों के साथ उनके दादा -दादी और नाना-नानी के साथ रैम्प वाॅक करते हुए बच्चो को ट्रौफी से सम्मानित किया गया।
